लोकतंत्र की हत्या नहीं होगी बर्दाश्त- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

WhatsApp Channel Join Now
लोकतंत्र की हत्या नहीं होगी बर्दाश्त- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


लोकतंत्र की हत्या नहीं होगी बर्दाश्त- पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत


जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ़ (अलवर) विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक मामले को लेकर भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र का जिस स्तर पर चीरहरण हो रहा है, रामगढ़ का यह प्रकरण उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

गहलोत ने आरोप लगाया कि एक ही दिन में भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के नाम पर 1383 फर्जी आपत्तियां दर्ज की गईं, जबकि संबंधित बीएलए स्वयं इन आपत्तियों पर किए गए हस्ताक्षरों से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने इसे सिर्फ “वोट चोरी” नहीं, बल्कि कूटरचित दस्तावेज के जरिए जनादेश पर डकैती डालने का सुनियोजित षड्यंत्र बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह के प्रयास किए गए, लेकिन कई स्थानों पर इनका भंडाफोड़ हो गया।

उन्होंने प्रशासन और निर्वाचन आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी जिम्मेदारी राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की बनती है।

गहलोत ने मांग की कि इस कथित जालसाजी में शामिल लोगों के साथ-साथ मूकदर्शक बने अधिकारियों के खिलाफ भी तुरंत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्यरत जिला कलेक्टर और ईआरओ के रूप में काम कर रहे एसडीएम से किसी भी दबाव में न आने और पूरी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखते हुए निष्पक्ष व ईमानदारी से कार्य करने की अपील की।

गहलोत ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और लोकतंत्र की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story