लांबा गांव में हत्या के आरोपी की अतिक्रमित भूमि पर बना भवन ध्वस्त

लांबा गांव में हत्या के आरोपी की अतिक्रमित भूमि पर बना भवन ध्वस्त
WhatsApp Channel Join Now
लांबा गांव में हत्या के आरोपी की अतिक्रमित भूमि पर बना भवन ध्वस्त


जोधपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिलाड़ा तहसील क्षेत्र के लांबा गांव में 23 दिसम्बर की रात को पड़ौसी युवक द्वारा एक महिला और उसकी दो बेटियों पर चोरी की नीयत से हमला हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया कि उसने लांबा गांव में एक राजस्व भूमि पर कब्जा कर रखा है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से उसके द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के आदेश मिले और आज भूमि पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेँद्र यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में पुलिस ने अनिल विश्रोई और साहिल को गिरफ्तार कर लिया था। मगर अनिल विश्रोई के बारे में पता लगा कि उसने गांव में एक स्थान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। ऐसे में प्रशासन और पुलिस ने मिलकर आज उसके द्वारा किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की है।

एसपी यादव ने बताया कि किसी भी अपराधी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई आय या संपत्ति को नष्ट किया जाएगा। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। अनिल विश्रोई का भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आने पर यह कार्रवाई की गई। अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story