रोडवेज कर्मियों ने वेतन और पेंशन नहीं मिलने पर अलवर में किया प्रदर्शन
अलवर, 3 जुलाई (हि.स.)। रोडवेज एटक यूनियन की ओर से रोडवेज परिसर में कर्मचारियों ने जून माह का वेतन और पेंशन नहीं मिलने सहित विभिन मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
रोडवेज कर्मचारी नेता संजय चौधरी ने बताया कि जून माह का वेतन रोडवेज कर्मचारियों को नहीं मिला है, ऐसे में उनका घर खर्च चलाना दुश्वार हो रहा है। जुलाई का महीना शुरू हो गया और रोडवेज कर्मचारियों के बच्चों के स्कूल में एडमिशन नहीं हो पा रहे है। इसके अलावा रोडवेज से रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिली और कर्मचारी पेंशन के लिए परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि रोडवेज में नई बसे नहीं आ रही है और सरकार रोडवेज में कर्मचारियों की भर्ती भी नहीं कर रही है। सरकार को रोडवेज की तरफ ध्यान देना चाहिए। इस दौरान अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।