राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक: कर्नल कुमार
जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर एवं सांस्कृतिक सप्ताह के तीसरे दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जोधपुर एम्स के वित्तीय सलाहकार और स्काउट व सेना में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु चार बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कर्नल सुरेंद्र कुमार सम्मिलित हुए।
उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो के माध्यम से छात्राओं को श्रमदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि सामुदायिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसी के साथ आपने छात्राओं को आगे बढऩे के अवसरों की जानकारी देते हुए अपने पैरों पर खड़ा होने की प्रेरणा दी।
जीवन की चुनौतियों से ना घबराते हुए कड़ी मेहनत, टीम वर्क और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. भरत देवड़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कामिनी ओझा ने किया। इसी के साथ ह्यूमन काइंड क्लब की छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता विषय पर नाट्य प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक सप्ताह की गतिविधि में पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ. अनिता मीणा, डॉ. प्रतिभा सांखला, डॉ. जयश्री को आमंत्रित किया गया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जाह्नवी प्रिया, द्वितीय स्थान पर प्रियंका कंवर और तृतीय स्थान पर दुर्गा और सांत्वना पुरस्कार डिंपल प्रजापत को प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निहारिका, द्वितीय स्थान पर मुस्कान और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से हिना व कृष्णा चौहान तथा सांत्वना पुरस्कार उर्मिला, पंकज कंवर, कामाक्षी सिसोदिया, पुष्पा को प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामिनी ओझा, डॉ. मीता सोलंकी, डॉ .अनामिका पूनिया, डॉ. नम्रता स्वर्णकार, डॉ.भरत देवड़ा, डॉ विनिता चौहान, डॉ. मीना बारूपाल सहित कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

