रामदेवरा दर्शन से लौटते समय तेज रफ्तार थार ने दो महिला श्रद्धालुओं को कुचला
बाड़मेर, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में नेशनल हाईवे पर गुरुवार काे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में बोर चारणान टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार थार वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों महिलाएं उछलकर सड़क के दोनों ओर करीब 50 मीटर (150 फीट) दूर जा गिरीं।
पुलिस के अनुसार मृतक महिलाएं प्रेमी बेन (55) पत्नी दलश्योंगजी और उनकी भाभी तारा बेन (50) पत्नी अमृत थीं, जो बनासकांठा जिले के नगोट थाना क्षेत्र के गिहोरी गांव (गुजरात) की रहने वाली थीं। दोनों रामदेवरा (जैसलमेर) में दर्शन कर बस से गुजरात लौट रही थीं। गुरुवार काे वे धोरीमन्ना क्षेत्र में वॉशरूम जाने के लिए बस से उतरी थीं, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे में दोनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार अन्य यात्रियों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धोरीमन्ना थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाली थार धोरीमन्ना से सांचौर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक ने टक्कर के बाद गाड़ी नहीं रोकी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन व चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

