राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे राज्यपालों के सम्मेलन में हुए शामिल
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ राज्यपालों का सम्मेलन
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने शुक्रवार और शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित राज्यपालों के सम्मेलन में भाग लिया।
बागडे राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मेलन में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत, ‘एक वृक्ष मां के नाम’ और प्राकृतिक खेती अभियान, राज्यपालों का जनता से सतत संपर्क, राज्यपालों की भूमिका और विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने में राज्यपालों की भूमिका जैसे विषयों के विभिन्न सत्रों में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आदि ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।