राज्यपाल ने किया अलंकरण से सुशोभित माहेश्वरी समाज के कर्मयोगियों को

WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने किया अलंकरण से सुशोभित माहेश्वरी समाज के कर्मयोगियों को


जोधपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। माहेश्वरी महाकुम्भ में इस बार कई नवाचार किए गए। इन नवाचारों के तहत राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के मुख्य आतिथ्य में समाज अलंकरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें माहेश्वरी समाज के कर्मयोगियों को ‘समाज रत्न’, ‘समाज भूषण’ व ‘समाज गौरव’ अलंकरण व सेवाश्री सेवा सम्मान से सुशोभित किया गया।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के नेतृत्व तथा पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आतिथ्य व जोधपुर माहेश्वरी सभा की अगुवाई में में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें देश विदेश के हजारों माहेश्वरी बंधुओं ने शिकरत की। ग्लोबल एक्सपो में जहां उद्यमियों व व्यापारियों के पास फ्रैंचाइजी व नए रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध हुई वहीं महाधिवेशन में समाज की उत्पत्ति, उत्थान, परम्परा, विकास व विजन पर मंथन किया गया।

इसी कड़ी में रविवार को महाधिवेशन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के मुख्य आतिथ्य तथाअखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा की अध्यक्षता व सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दिनेश माहेश्वरी व जस्टिस जेके माहेश्वरी के विशिष्ठ आतिथ्य में समाज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारो में माहेश्वरी समाज के उन कर्मयोगियों को विभिन्न अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनका समाज व राष्ट्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान रहा है।

देश की जीडीपी में दस प्रतिशत हिस्सा: राज्यपाल

मुख्य अतिथि हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने हर क्षेत्र ने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है, यह समाज संख्या बल में भले ही कम हो लेकिन परम्पराओं के निर्वहन व अपने बुद्धि कौशल से आर्थिक जगत में देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने आधित्य को स्थापित किया गया। आज देश की जीडीपी में माहेश्वरी समाज का योगदान लगभग दस प्रतिशत है, जो यह दर्शाता है कि यह समाज देश की उन्नति और विकास मे कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ में एक कहावत है कि जहां नहीं पहुंचे बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी। इस कहावत को इस समाज ने भलिभांति चरितार्थ किया है। देश के विभिन्न प्रांतों में माहेश्वरी समाज ने व्यापार में जो झंडे गाड़े हैं वह काबिले तारिफ है। देश की राजनीति में भी माहेश्वरी समाज विशेष महत्व रखता है। गिरते लिंगानुपात पर चिंता जाहिर करते हुए आह्वान किया कि माहेश्वरी समाज के लोग अगर अपनी पिछली दो पीढ़ियों पर नजर दौड़ाएंगे तो समाधान स्वत: मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी माहेश्वरी समाज का बहुत बड़ा योददान रहा है

तीन श्रेणियों में प्रदान किए अलंकरण :

सम्मान समारोह में तीन श्रेणियों में अलंकरण प्रदान किए गए। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन और उत्कृष्ट कार्य व विशेष उपलब्धि हासिल करने वालों को समाज रत्न, उच्च कोटि की विशिष्ठ सामुदायिक सेवा के लिए समाज भूषण तथा किसी भी फील्ड में उल्लेखनीय सेवा के लिए समाज गौरव अलंकरण प्रदान किया जाएगा। अवार्ड के लिए चुने जाने से पहले यह ध्यान रखा गया कि चुने जाने वाले व्यक्तिङ्घङ्घ की कामयाबी से देश और समाज पर क्या असर पड़ा है। इसमें पद या लिंग की बाध्यता नहीं रही। अवार्ड खास कामों को पहचान देने के लिए दिया गया।

इन्हें किया गया अलंकरण से विभूषित :

उद्योग जगत में विशेष उपलब्धि व समाज सेवा के लिए पद्मश्री बंशीलाल राठी, रामपाल सोनी, श्याम सुंदर सोनी, हरिमोहन बांगड़, राधाकिशन दम्मानी, कन्हैयालाल मूंदड़ा तथा सत्यनारायण नुवाल को ‘समाज रत्न’ अलंकरण से नवाजा गया। वहीं पद्मरी रामेश्वरलाल काबरा, पद्मश्री डॉ. अभय बंग व डॉ रानी बंग, जोधराज लड्ढ़ा, विजय मांधनी, गोवर्धन लाल झंवर, रामकुमार भूतड़ा, विपिन झंवर, कार्तिकेय बल्दवा, अभी भूतड़ा, बजंरगलाल तापड़िया, ज्योति कुमार माहेश्वरी, उर्मिला बाल्दी, मनीष मूंदड़ा, रतनलाल डागा, सुनीता मोहता तथा स्मृति मांधना को समाज भूषण अलंकरण प्रदान किया गया। इसी प्रकार आंनद राठी, संजय मालपानी, माधोदास मोदी, पंडित बंसत काबरा, बाबुलाल जाजू, तुलसीदास मूंदड़ा, श्याम बजाज, मोहिनी झंवर, रीटा झंवर, राजन मनोज काबरा, प्रभा भैया, हेरम्ब माहेश्वरी, वीणा मोदानी, प्रबीनू, गौर माहश्ेवरी, विठ्ठलदास आसावा, सिद्धि सोमानी जौहरी, प्रेरणा राठी, राधा माहेश्वरी, अशोक कुमार किशनगोपाल चांडक, मीरा कमल किशोर बंग, राजगोपाल असावा, दिशा कासट, भाविका माहेश्वरी, संजय बियानी, आशीष बाल्दी, सोनू माहेश्वरी, लेखराज माहेश्वरी को ‘समाज गौरव’ सम्मान प्रदान किया गया। वहीं राकेश भैया, कर्नल आकाश तापड़िया, अशोक सोमानी, हरनारायण सोनी, पूर्वा मंत्री, राघवेंद्र कीकू सारडा व रवि जाखेटिया को ‘समाज श्री’ सम्मान से नवाजा गया।

महिलाओं पर होगा विशेष सत्र :

अधिवेशन में वूमन एट क्रॉसरोड्स -हाउ टू मेंटेन वर्क फैमिली बैलेंस पर एक टॉक हुआ। इसमें महिलाओं के सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका, बदलते परिवेश में पारिवारिक, आर्थिक, सामाजिक, संस्कार को बचाने में बहुआयामी भूमिका पर चर्चा की गई। इसको विधायक दीप्ती किरण माहेश्वरी सहित अन्य वक्तङ्घा ने संबोधित किया। इसका दूसरा सत्र घर से ग्लोबल तक (महिला उद्यमियों की उड़ान) विषय पर रहा जिसे भगवती बलवदा संबोधित किया। कन्वेशन में स्क्रीन टाइम रिडक्शन पर भी एक विशेष सत्र हुआ जिसे विवेक ने संबोधित किया। उद्यमियों के लिए केमिकल इंडस्ट्री और वाटर सेक्टर में विशेष सत्र रखे गए। केमिकल इंडस्ट्री विषय पर केके बंब ने बात की। वहीं वाटर सेक्टर सत्र को अरूण लखानी और मुकेश चेनानी ने सम्बोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story