राजस्थान सिने महोत्सव 28 दिसंबर सेः महोत्सव में मिलेगा कला प्रेमियों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज
जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थानी सिनेमा को उस मुकाम तक पहुंचाना है जिसका वो हकदार है। इसी ध्येय के साथ एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस की ओर से गुलाबी नगरी में पहले राजस्थान सिने महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खासा कोठी स्थित माया इंटरनेशनल होटल में होने वाले महोत्सव में कला प्रेमियों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा। राजस्थानी लोक कलाओं समेत कई एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस, फिल्म स्क्रीनिंग, फैशन शो, अवॉर्ड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, किड्स प्ले जोन, फूड कोर्ट इसके प्रमुख आकर्षण रहेंगे। महोत्सव के तहत भव्य जश्न के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। 28 दिसंबर को राजस्थान के अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म टॉकीज 24 ऐप की ग्रैंड लॉन्चिंग होगी। ऐप पर राजस्थानी मूवीज, फीचर फिल्म और वेब शोज की स्ट्रीमिंग होगी।
प्रोड्यूसर नंद किशोर मित्तल ने कहा कि पधारो म्हारे सिनेमा टैगलाइन के साथ टॉकीज 24 राजस्थानी सिनेमा की ओर बढ़ने का आह्वान करता है। राजस्थानी सिनेमा से केवल मनोरंजन ही नहीं हमारी संस्कृति और परम्पराओं को भी विश्वपटल पर पहचान मिलेगी साथ ही स्थानीय कलाकारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं मशहूर लेखक व डायरेक्टर लखविंदर सिंह का कहना है कि हमारे लोग, हमारी बोली में, हमारा सिनेमा देख सके इसके लिए टॉकीज 24 सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म है। एन.के मित्तल एंड एल.एस फिल्मस 25 से अधिक राजस्थानी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है जिससे 300 से अधिक स्थानीय कलाकारों को राजस्थानी सिने जगत में काम करने का अवसर मिलेगा। राजस्थानी सिने महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सिनेमा हॉल में राजस्थान की कहानियों पर बनी फिल्में सिने प्रेमी देख पाएंगे। फिल्मों की एंट्री ओपन रखी गयी है। राजस्थानी सिने महोत्सव में फैशन का जलवा भी देखने को मिलेगा। इसमें मिस्टर एंड मिस राजस्थान सिने आइकॉन फैशन शो कॉम्पिटिशन होगा। मॉडल्स रैम्प वॉक कर अपने ग्लैमर से सभी को अट्रैक्ट करेंगे। विनर्स को मिस्टर एंड मिस राजस्थान सिने आइकॉन के खिताब से नवाजा जाएगा। विनर्स को मूवी और एल्बम में काम करने का मौका भी दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।