राजस्थान में शीतलहर का कहर, कई जिलों में कोहरा और ठंड से जनजीवन प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में शीतलहर का कहर, कई जिलों में कोहरा और ठंड से जनजीवन प्रभावित


राजस्थान में शीतलहर का कहर, कई जिलों में कोहरा और ठंड से जनजीवन प्रभावित


जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान में तेज सर्दी का दौर लगातार जारी है। शनिवार सुबह जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे, जबकि शीतलहर और सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। ठंड इतनी तेज रही कि धूप निकलने के बावजूद भी सर्दी से राहत नहीं मिली।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सर्दी का असर इसी तरह बना रहेगा। शुक्रवार को करौली, पाली, फतेहपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

शुक्रवार को सिरोही राज्य का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां अधिकतम तापमान मात्र 21.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया। वहीं करौली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और फतेहपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। रेलवे ब्रिज पर बिजली विभाग की बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बिजली विभाग के दो कर्मचारी घायल हो गए। कोहरे के कारण विजिबिलिटी करीब 20 मीटर रह गई थी। बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए ब्रिज पर यातायात भी बाधित रहा।

सीकर सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में शनिवार सुबह ओस जम गई। यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और आसपास के इलाकों में सुबह हल्के बादल छाए रहे। अलवर जिले में भी हल्का कोहरा देखने को मिला, जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा।

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के प्रभाव से उत्तर-पूर्वी राजस्थान में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story