राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर जारी

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर जारी


राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर जारी


जयपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव उत्तर-पश्चिमी जिलों में देखने को मिला। जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में हल्के बादल छाए रहे। उत्तरी हवाओं की रफ्तार कमजोर रहने से सुबह-शाम पड़ने वाली शीतलहर और तेज सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिली।

शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं श्रीगंगानगर में रविवार सुबह के समय हल्की धुंध भी छाई रही।

पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली रही। नागौर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और पाली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर मापा गया।

प्रदेश में सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर और डूंगरपुर रहे, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बना रहेगा, जिससे कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते हैं और तापमान लगभग स्थिर रहेगा।

23 दिसंबर से सिस्टम के कमजोर होते ही मौसम साफ होगा और इसके बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है। 24 दिसंबर से उत्तरी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। साथ ही उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की भी आशंका जताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story