राज विस चुनाव: प्रत्याशियों को तीन बार करवाना होगा व्यय लेखों का परीक्षण

राज विस चुनाव: प्रत्याशियों को तीन बार करवाना होगा व्यय लेखों का परीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव: प्रत्याशियों को तीन बार करवाना होगा व्यय लेखों का परीक्षण


जयपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह द्वारा निर्वाचन अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्र से समस्त अभ्यर्थियों के लेखों को तीन बार व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।

आयोग के निर्देशों की अनुपालना में व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा सत्रह नवंबर, बीस नवंबर एवं तेइस नवंबर को अभ्यर्थियों के व्यय लेखों का परीक्षण किया जाएगा।

किशनपोल विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी उक्त तिथियों को व्यक्तिगत रूप से अथवा अपने निर्वाचित एजेंट के माध्यम से अथवा अपने द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा निरीक्षण के लिए संपूर्ण दस्तावेजों के साथ व्यय पर्यवेक्षक के समक्ष प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित होना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story