राज विस चुनाव परिणाम: अलवर जिले की 11 विधानसभा में से 6 कांग्रेस और 5 पर भाजपा
अलवर,03 दिसंबर(हि.स.)। अलवर जिले की 11 विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ गए। 11 में से 6 पर कांग्रेस और 5 पर भाजपा विजय हुई है। 25 नवंबर को चुनाव के बाद आज मतगणना हुई है। आज मतगणना पर सबको नजर टिकी हुई थी। सुबह से ही मतगणना स्थल आर्ट्स कॉलेज के बाहर समर्थकों का भारी जमावड़ा रहा लेकिन पुलिस और प्रशासन के बंदोबस्त के कारण आगे नहीं आ पाए। पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कॉलेज के चारो ओर बेरिकेटिंग की गई। पुलिस के अधिकारी और जवान मुस्तैदी से तैनात रहे। वही मतगणना स्थल पर जांच के ही प्रत्याशी और उनके समर्थकों को प्रवेश दिया गया। कॉलेज में पहुंचने के लिए तीन गेट बनाए गए थे। जीत के बाद प्रत्याशी अपने समर्थको के साथ पुलिस के पहरे में अपने घर के लिए रवाना हुए। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और एसपी आनंद शर्मा पूरे मतगणना स्थल को मॉनिटिंग करते रहे। साथ ही मतगणना कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
1 अलवर शहर
संजय शर्मा भाजपा 90504
अजय अग्रवाल कांग्रेस 81417
जीत 9087
2 अलवर ग्रामीण
टीकाराम जूली कांग्रेस 108584
जयराम जाटव भाजपा 81251
जीत 27333
3 राजगढ़ लक्ष्मणगढ़
मांगेलाल मीणा कांग्रेस 87698
बन्नाराम मीणा भाजपा 68784
जीत 18914
4 कठूमर
रमेश खींची भाजपा 78655
संजना जाटव कांग्रेस 78013
जीत 742
5 तिजारा
बालकनाथ योगी भाजपा 110209
इमरान खान कांग्रेस 104036
जीत 6173
6 रामगढ़
जय आहूजा भाजपा 31945
जुबेर खान कांग्रेस 79506
सुखवंत 57521
जीत 21985
7 बहरोड़
जसवंत यादव भाजपा 70400
संजय यादव कांग्रेस 46668
बलजीत 53177
जीत 17233
8 मुंडावर
ललित यादव कांग्रेस 103740
मंजीत चौधरी भाजपा 69214
जीत 34526
9 थानागाजी
हेमसिंह भड़ाना भाजपा 63552
कांति मीणा कांग्रेस 63991
जीत 439
10 किशनगढ़ बास
दीपचंद खेरिया कांग्रेस 91916
रामहेत यादव भाजपा 81420
जीत 10496
11 बानसूर
देवीसिंह शेखावत भाजपा 61605
शकुंतला रावत कांग्रेस 45639
रोहिताश शर्मा एएसपी 54185
जीत 7420
मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का भारी हुजूम
मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों का बाहरी जमावड़ा रहा। जैसे-जैसे नतीजे आते गए वैसे-वैसे समर्थक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी और आतिशबाजी करते हुए दिखाई दिए।
बलजीत यादव के साथ हुई मारपीट
बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के साथ मतगणना के दौरान जेल चौराहे के पास कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस वालों ने यादव को बचाया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस घटना के बाद बलजीत यादव ने भी अपना एक वीडियो बनाकर वायरल किया।
जीते हुए प्रत्याशी आए हारे हुए निकले
मतगणना के दौरान जैसे जैसे जीत का आंकड़ा जिस प्रत्याशी पक्ष में आया वह वह पहुंचने लगे तो जो हार रहे थे वह बिना किसी से बोले चुपचाप निकलने लगे। इस दौरान उनके समर्थक भी उनके साथ बने रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।