रणथंभौर में प्रियंका गांधी ने परिवार संग की टाइगर सफारी
सवाई माधोपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को अपने परिवार के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का रोमांचक अनुभव लिया। सफारी के दौरान उनकी जिप्सी के ठीक सामने अचानक टाइगर आ जाने से कुछ देर के लिए पर्यटकों में दहशत और रोमांच का माहौल बन गया। झाड़ियों से निकलते ही बाघ को देख पर्यटक सहम गए।
टाइगर पर्यटकों की जिप्सियों के सामने से कच्चा रास्ता पार करता हुआ शांति से टहलते हुए दूसरी ओर झाड़ियों में ओझल हो गया। इस अद्भुत नजारे को पर्यटकों ने अपने मोबाइल और कैमरों में कैद कर लिया।
सांसद प्रियंका गांधी 30 दिसंबर को अपने भाई राहुल गांधी और परिवार के साथ चार दिन के निजी दौरे पर रणथंभौर पहुंची हैं। गुरुवार को उन्होंने रणथंभौर में टाइगर सफारी का आनंद लिया।
प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से सफारी के लिए कुल पांच जिप्सियां बुक कराई गई थीं। प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, बेटी मिराया, रेहान की मंगेतर अवीवा बेग और उनका परिवार मौजूद था। सभी ने दोपहर में गणेश धाम गेट से रणथंभौर नेशनल पार्क में प्रवेश किया। सफारी के दौरान उन्होंने लेक एरिया और जोगी महल क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन किया और जोन नंबर-तीन में करीब ढाई घंटे तक भ्रमण किया।
इसी दौरान टाइगर की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सभी जिप्सियां एक स्थान पर रुक गईं। तभी प्रसिद्ध बाघिन रिद्धि का बेटा शुभ झाड़ियों से निकलकर जिप्सियों के सामने आ गया और कुछ देर बाद कच्चे रास्ते से होते हुए दूसरी ओर चला गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

