युवाओं को मिला रोजगार का व्यापक मंच
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया युवाओं से लाइव संवाद
जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन एवं कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संबल मेला-2026 का आयोजन राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
युवा संबल मेले में 20 विभिन्न क्षेत्रों की 70 से अधिक कंपनियों ने सहभागिता कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया। प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने मंच से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं सहायता राशि के चेक वितरित किए।
उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल विकास योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान जोधपुर की कृतिका अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर अपने अनुभव साझा किए। प्रभारी मंत्री दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार कुशल युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए सतत प्रयासरत है और प्रत्येक युवा को उसकी क्षमता के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि आज का यह मेला केवल रोजगार प्रदान करने का मंच नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की मजबूत आधारशिला है। कार्यक्रम में केरू प्रधान अनुश्री पुनिया, पूर्व महापौर वनिता सेठ, शिवराम ग्वाला, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल, महावीर चोपड़ा, पंकज भंडारी, सोनू भार्गव सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

