युवा रोजगार मेला शुक्रवार काे

WhatsApp Channel Join Now
युवा रोजगार मेला शुक्रवार काे


बीकानेर, 15 जनवरी (हि.स.)। युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) बीकानेर द्वारा शुक्रवार, 16 जनवरी को “नाइलिट बीकानेर युवा रोजगार मेला” आयोजित किया जाएगा। यह मेला राम रंगमंच, राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। नाइलिट बीकानेर द्वारा आयोजित यह पहला बड़ा युवा रोजगार मेला होगा।

मेले में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, वित्त, बीमा, रिटेल, ई-कॉमर्स सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी। युवा अभ्यर्थियों को कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद, ऑन-द-स्पॉट साक्षात्कार और चयन के अवसर प्राप्त होंगे।

नाइलिट बीकानेर के निदेशक ने बताया कि रोजगार मेले के दौरान इंडस्ट्री विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी एवं स्किल आधारित सत्र, रिज्यूमे निर्माण और इंटरव्यू की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन तथा उद्योग के वर्तमान रुझानों पर व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश में कठिनाई हो सकती है। मेला युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उद्योग एवं शिक्षा के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

रोजगार मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी और पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी नाइलिट बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट, नोटिस बोर्ड या कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story