मेहमान टीम ने जीते ब्रिटिश पोलो डे के दोनों मैच

WhatsApp Channel Join Now
मेहमान टीम ने जीते ब्रिटिश पोलो डे के दोनों मैच


जोधपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोट्र्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में चल रहे 26वें जोधपुर पोलो सीजन 2025 मेेें गुरुवार को ब्रिटिश पोलो डे के तहत दो प्रदर्शन मैच खेले गए। दोनों ही प्रदर्शन मैच मेहमान टीम ने जीत लिए।

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पहला मैच जोधपुर जूनियर व बीपीडी जूनियर के बीच खेला गया जिसमें बीपीडी टीम ने तीन के मुकाबले छह गोल कर तीन गोल के अन्तर से जीता वही दूसरा मैच जोधपुर व बीपीडी रॉयल सैल्यूट के बीच खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने छह के मुकाबले सात गोल कर एक गोल के अन्तर से मैच जीत लिया।

मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह मैदान में उपस्थित थे। मैच समाप्ति पर गजसिंह ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड व नाइन प्लेयड आर्मी पाईप वन मद्रास इंफ्रैन्ट्री बैण्ड ने सुमधुर धुनों से उपस्थित दर्शकों को का मनोरंजन किया।

शुक्रवार व शनिवार को पोलो ऑफ डे रहेगा, कोई मैच नहीं खेला जायेगा। रविवार को इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच दोपहर तीन बजे खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story