मेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी- नगरीय विकास मंत्री
जयपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि जयपुर शहर में मेट्रो विस्तार के लिए ट्रेफिक ट्रांसपोर्ट सलाहकार की नियुक्ति के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि संभावित मार्गों पर मेट्रो विस्तार काे सर्वे डीपीआर के लिए सलाहकार की नियुक्ति के लिए गत 6 जुलाई को निविदा जारी की जा चुकी है।
नगरीय विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को भी इस डीपीआर में शामिल किया जाएगा।
इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास मंत्री ने बताया कि जयपुर शहर की बढती जनसंख्या को देखते हुए फेज-1 के विस्तार के लिए बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर और मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा के लिए सर्वे करवाकर डीपीआर तैयार की गई थी। अनुमोदन के पश्च्यात यह कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने सम्बंधित सर्वे रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी।
खर्रा ने बताया कि मेट्रो के दुसरे फेज के लिए सीतापुरा से अम्बाबाडी की डीपीआर-2020 का अपडेशन व रिविजन और लेखानुदान 2024-25 के अनुसार अम्बाबाडी से विद्याधर नगर तक विस्तार के लिए सर्वे कार्य प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप माथुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।