मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संक्षिप्त प्रवास पर पहुंचे जोधपुर, एयरपोर्ट पर स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संक्षिप्त प्रवास पर पहुंचे जोधपुर, एयरपोर्ट पर स्वागत


जोधपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर पहुंचे। उनके जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। वे बाद में जालोर आहोर के लिए हेलीकाप्टर से रवाना हो गए।

जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शहर विधायक अतुल भंसाली, ज्योति ज्याणी, भोपाल सिंह बडला, प्रतिपाल सिंह, माधवी सोलंकी, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने अगवानी की। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत सत्कार किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से आहोर जालौर के लिए रवाना हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story