मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को धौलपुर में
धौलपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 दिसंबर को धौलपुर के दौरे पर रहेंगे।
गुरूवार को धौलपुर पंहुचे आत्मनिर्भर भारत के संभाग प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया को बताया कि प्रदेश सरकार के 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर धौलपुर में 19 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे धौलपुर के पंचगांव के पास मैदान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महिला सम्मेलन एवं आम सभा को संबोधित करेंगे। सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को आम जनता के सामने रखेंगे और भविष्य में राजस्थान को उच्चतम शिखर तक ले जाने के लिए योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री तथा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, करौली-धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव, धौलपुर संगठन प्रभारी रवि नैय्यर , संगठन सह प्रभारी गोविंद सिंह चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत, धौलपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. शिवचरण सिंह कुशवाहा, राजाखेड़ा विधानसभा प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा, बाड़ी विधानसभा प्रत्याशी गिरिराज सिंह मलिंगा, बसेड़ी विधानसभा प्रत्याशी सुखराम कोली एवं धौलपुर जिले के समस्त कार्यकर्ता एवं वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी मुख्यमंत्री की आम सभा को सफल बनाने के लिए घर-घर गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
उधर, जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी तथा एसपी विकास सांगवान ने भी सभा स्थल का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रुप दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

