मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में किए दर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में किए दर्शन


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में किए दर्शन


डीग/जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित मुकुट मुखारविंद मन्दिर में सपत्नीक श्री गिरिराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली और आमजन की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

इसके पश्चात शर्मा ने श्रीनाथजी मंदिर में सपत्नीक दर्शन कर विधिवत पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से आत्मीयपूर्ण संवाद भी किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जगत सिंह, सुश्री नौक्षम सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story