मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का विस्तार, गुजरात में भी मिलेगा कैशलेस इलाज
डूंगरपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान सरकार ने आयुष्मान आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए लाभार्थियों को गुजरात के अस्पतालों में भी उपचार की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इस निर्णय से सीमावर्ती डूंगरपुर जिले के उन हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिली है, जो गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लंबे समय से गुजरात के अस्पतालों पर निर्भर रहे हैं।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इस एकीकरण के बाद अब अन्य राज्यों में इलाज कराने वाले मरीज भी योजना के अंतर्गत कवर हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का शुभारंभ राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया गया था।
डॉ. मीणा ने कहा कि डूंगरपुर जिला गुजरात की सीमा से सटा होने के कारण यहां के मरीज कैंसर, हृदय रोग और डायलिसिस जैसी जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अहमदाबाद और हिम्मतनगर जैसे शहरों का रुख करते हैं। अब तक निजी अस्पतालों में इलाज का भारी खर्च मरीजों और उनके परिवारों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ था। योजना के विस्तार से गंभीर बीमारियों का इलाज निःशुल्क संभव हो सकेगा और मरीजों को आर्थिक तंगी के कारण उपचार बीच में छोड़ने की मजबूरी नहीं रहेगी।
इस फैसले से लाभार्थियों में खुशी का माहौल है। महिला सम्मेलन के दौरान 70 वर्षीय पुष्पा मखीजा, 47 वर्षीय मदीना खान और पांच वर्षीय बालक अरहान के परिजनों ने बताया कि पहले इलाज के लिए जमा पूंजी खर्च करनी पड़ती थी और दूर-दराज के शहरों में भटकना पड़ता था। अब गुजरात सीमा के नजदीकी अस्पतालों में ही मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

