महिला अत्याचार और यौन शोषण के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
महिला अत्याचार और यौन शोषण के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


जोधपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार व यौन शोषण के विरोध में शुक्रवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर एवं दक्षिण ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के तहत रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान व दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि राजस्थान की भाजपा सरकार कानून-व्यवस्था लागू करने में पूरी तरह से विफल रही है। विशेषकर बहन-बेटियां इस राज में बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। अब तो छोटी मासूम बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं मासूमों और महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है। महिला अत्याचारों व यौन शोषण रोकने में कानून व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। इसी के विरोध में आज कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च के रूप में रैली निकाली गई जो सोजती गेट, नई सडक़ चौराहा, हाईकोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची तथा यहां जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story