महासंघ की चेतावनी रैली में एक लाख कर्मचारी होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
महासंघ की चेतावनी रैली में एक लाख कर्मचारी होंगे शामिल


जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से 12 जनवरी को जयपुर में विशाल चेतावनी महारैली आयोजित की जा रही है।

प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और संवादहीन रवैये के विरोध में यह रैली आयोजित की जा रही है। महासंघ द्वारा सात संकल्पों और 11 सूत्री मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने दावा किया कि चेतावनी रैली में एक लाख से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे।

महामंत्री महावीर सिहाग ने बताया कि रैली रामनिवास बाग से शुरू होकर अशोक मार्ग, गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, सिविल लाइंस फाटक होते हुए बाइस गोदाम पुलिया के नीचे पहुंचेगी। जहां विशाल सभा होगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

प्रदेश प्रवक्ता गोविंद नाटाणी ने बताया कि रैली के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पार्किंग, मंच संचालन व रैली प्रबंधन सहित विभिन्न जिम्मेदारियां पदाधिकारियों को सौंपी गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story