मरुधर एक्सप्रेस 21 तक बदले मार्ग से चलेगी

मरुधर एक्सप्रेस 21 तक बदले मार्ग से चलेगी
WhatsApp Channel Join Now
मरुधर एक्सप्रेस 21 तक बदले मार्ग से चलेगी


जोधपुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस बदले मार्ग से संचालित की जा रही है। यह ट्रेन 21 दिसंबर तक आवागमन में परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन 22 दिसंबर से छह दिन आवागमन में रद्द रहेगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डेगाना-फुलेरा रेलखंड के गोविंदी- मारवाड़-फुलेरा मार्ग पर प्री नॉन तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रगति पर होने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story