मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश लांच

WhatsApp Channel Join Now
मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश लांच


बीकानेर, 23 दिसंबर (हि.स.)। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश की बीकानेर में मंगलवार काे भव्य लांचिंग की गयी। मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश जो सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं, बल्कि मां के हाथों का भरोसा और आयुर्वेदिक परम्परा है। आज के तेजी से बढ़ रही लाईफ स्टाईल में इम्यूनिटी, डाइजेशन और एनर्जी का स्ट्रांग होना बहुत जरुरी है।

इंडिया हेड रितिक सोनी ने काेटगेट-जाेशीवाड़ा मार्ग पर विजय शाॅपिंग माॅल के जी-24 शाेरुम में बताया कि इसी सोच के साथ संभाग मुख्यालय बीकानेर में हम लाए हैं मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश। जो बना है 40 प्लस आयुर्वेदिक हर्ब्स, नेचुरल इनग्रेडियंट्स और लो शूगर फॉर्मूला के साथ। इस च्यवनप्राश की सबसे खास बात ये है कि ये इम्यूनिटी बूस्ट करता है, डेली एनर्जी और स्टेमिना देता है, डाईजेशन और मेटाबोलिज्म को सपोर्ट करता है और हर उम्र गु्रप के लिए उपयुक्त है (बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक)।

साेनी ने बताया कि ये कोई फैक्ट्री मेड प्रोडक्ट नहीं है। ये बना है प्योर केयर, प्योरिटी और क्वालिटी के साथ, बिल्कुल वैसे ही जैसे मां घर पर बनाती है। आज जब मार्केट में बहुत सारे ऑप्शंस है-मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश अलग इसलिए है क्यूंकि यहां टेस्ट भी है, हेल्थ भी है और विश्वास भी है। तो अगर आप अपने परिवार के लिए एक सेफ, इफेक्टिव और ऑथंटिक आयुर्वेदिक च्यवनप्राश चाहते हैं तो 'सेहत भी, स्वाद भी मां के प्यार के साथ' के श्लोगन के साथ एक ही नाम याद रखिए मम्मीज स्पेशल च्यवनप्राश।

लांचिंग अवसर पर हरिकिशन, हरिप्रकाश, कमलकुमार सोनी, अशोक, अजय और राजीव पुराेहित सहित गणमान्य नागरिक, व्यापार प्रतिनिधि और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story