मनरेगा बचाओ संग्राम की तैयारी के लिए प्रदेश कांग्रेस की बैठक 8 जनवरी को
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। कामगारों के अधिकारों की रक्षा और मनरेगा बचाओ संग्राम को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक 8 जनवरी को जयपुर में आयोजित होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे तोतुका भवन, नारायण सिंह सर्किल में संपन्न होगी।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में एआईसीसी प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान से एआईसीसी पदाधिकारी, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, कांग्रेस सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और विधानसभा समन्वयक समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मनरेगा बचाओ संग्राम की रणनीति को अंतिम रूप देना और आगामी जन आंदोलन की रूपरेखा तय करना है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बैठक प्रदेश में रोजगार सुरक्षा और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक साबित होगी।
राजस्थान कांग्रेस इस बैठक के माध्यम से मनरेगा योजनाओं के तहत कार्यरत मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए आगामी रणनीति तैयार करेगी और पूरे प्रदेश में एकजुटता के संदेश को मजबूत करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

