मतदान जागरूकता : जादूगर आंचल ने बंद आंखों से जीप चलाई कहा- आंखें बंद कर नहीं करें मतदान
जोधपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में आमजन को शत प्रतिशत मतदान जागरूकता का संदेश देने के लिए जादूगर आंचल ने आज आंखों पर पट्टी बांधकर जीप चलाई। जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में जादूगर आंचल ने शहर की मुख्य सडक़ों पर आंखों पर पट्टी बांधकर जीप चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। बंद आंखों से जीप चलाते हुए जादूगर आंचल को देखने के लिए शहरवासियों में उत्साह देखा गया।
जादूगर आंचल ने इस अवसर पर कहा कि आंखें बंद कर मतदान नहीं करें, अपनी आंखें खोलकर मतदान करें जिससे एक अच्छी सरकार बना सकें। सही वोट कर उम्मीदवार को शासन सत्ता में लेकर जाएं। आंचल ने बताया कि आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाने का उद्देश्य यही है कि इस बार आंखों की पट्टी खोलकर बिना किसी भय, लालच के सही उम्मीदवार का चयन कर वोट दें।
जादूगर आंचल की जीप को आज सुबह जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अभिषेक सुराणा, व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव एवं जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित रहे।
यहां से निकली यह रैली :
जादूगर आंचल की यह रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर नागौरी गेट, महामंदिर, पावटा चौराहा, सर्किट हाउस, भाटी चौराहा, भास्कर सर्किल, खतरनाक पुलिया, जलजोग सर्किल, सरदारपुरा, जालोरी गेट, सोजती गेट, नई सडक़, पावटा सर्कल होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस जागरूकता रैली में आंचल ने आंखों पर पट्टी बांधकर ओपन जीप चलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।