मंदिरों मेें अन्नकूट की झांकियां देखने और प्रसादी के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु

मंदिरों मेें अन्नकूट की झांकियां देखने और प्रसादी के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु
WhatsApp Channel Join Now
मंदिरों मेें अन्नकूट की झांकियां देखने और प्रसादी के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु


जोधपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। शहर के प्रमुख मंदिरों में ठाकुरजी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है। साथ ही अन्नकूट की झांकी सजाई जा रही है।

मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में 56 तरह के व्यंजनों का भोग अर्पण कर महाआरती की गई। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिवप्रकाश दैय्या ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत पूरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। अन्नकूट की पक्की प्रसादी का वितरण आज किया गया।

वहीं श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर की ओर से समाज भवन शिवबाड़ी चांदपोल में गणेश-लक्ष्मी का अन्नकूट (छप्पन भोग) महोत्सव किया गया। समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर गोवर्धनजी की झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

घोड़ों का चौक स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर में मौहल्लेवासियों की ओर से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि भगवान शिव-पार्वती परिवार, माताजी व बालाजी को 56 व्यंजनों का अन्नकूट भोग चढ़ाया गया। पुजारी द्वारा महाआरती के बाद भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद बांटा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story