भाजपा सदस्यता महाअभियान: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी घर-घर दस्तक

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सदस्यता महाअभियान: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने दी घर-घर दस्तक


जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के देश भर में चल रहे सदस्यता महाअभियान के तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर हैरिटेज निगम के वार्ड 92 के 115 नंबर बूथ पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ घर घर दस्तक देकर सदस्यता ग्रहण करवाई।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा वैचारिक अधिष्ठान के लिए काम करने वाला एकमात्र राजनीतिक दल है, जिसका ध्येय है समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को विकास की यात्रा में भागीदार बनाकर समर्थ और समृद्ध समाज की रचना हो सके।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार के कार्यकाल के सौ दिन में किए गए कल्याणकारी कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष केवल देश को बदनाम करने और मोदी को गाली देने में व्यस्त है वहीं प्रधानमंत्री लोक कल्याण के लिए 15 लाख करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति देकर अपने संकल्प की पूर्ति में जुटे है।

जयपुर शहर सदस्यता अभियान संयोजक शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि क्षेत्र के श्री कृष्ण मंदिर में दर्शन पूजन कर संपर्क की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि

इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता प्रणवेंद्र शर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र कुमावत, मण्डल अध्यक्ष के एम पारीक, मण्डल महामंत्री किशोर मोतियानी, विधानसभा संयोजक पवन कानूनगो,संयोजक ओम खत्री, सह संयोजक विजेता खड़ूलिया, बूथ अध्यक्ष शिव अरोरा, पार्षद रितु मोतियानी, कार्यालय मंत्री हर्षित कानूनगो, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वासुदेव पोपली,सत्येंद्र सोनी, विशुल गुप्ता, राजू मोदियानी,धीरज पावा, सन्नी चांदना सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story