बीकानेर कांग्रेस की बैठक : सबके सुझाव पर अमल करके संगठन में मजबूती से जुटेंगे फिर मैदान में

बीकानेर कांग्रेस की बैठक : सबके सुझाव पर अमल करके संगठन में मजबूती से जुटेंगे फिर मैदान में
WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर कांग्रेस की बैठक : सबके सुझाव पर अमल करके संगठन में मजबूती से जुटेंगे फिर मैदान में


बीकानेर, 6 दिसंबर (हि.स.)। बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बुधवार को बीकानेर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की बैठक जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत अध्यक्षता में आहूत की गई।

गहलोत ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने अपनी पूरी ईमानदारी से निष्ठा से मेहनत की। ये अलग बात है कि हम चुनाव जीत नही पाए फिर भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम एक बार फिर से आगामी लोकसभा और नगर निगम के चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे और जो गलतियां हुई है उनको दूर करने का प्रयास करेंगे।

पूर्व राज्य मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा सभी लोगों का इतनी बड़ी संख्या में आना ये साबित करता है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूत है और सभी के लिए कांग्रेस मजबूती से कार्य करेगी।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण होता है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं की चुनाव हार गए तो अब क्या करें। हम मजबूत पार्टी के मजबूत सिपाही है। हमारा समय आएगा गलतियों को सूधारते हुए पुनः मैदान में जुटेंगे।

प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिला पंचारिया, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास, अरविंद मिढ़ा, उपाध्यक्ष अयूब अली सोढा, ललित तेजस्वी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुकेश राजस्थानी, हेमंत किराडू, पार्षद जावेद पडिहार, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, पार्षद मुजाहिद कुरेशी, पार्षद किसन तंवर, पार्षद पूनमचंद ने संबोधित करते हुए कांग्रेस के साथ चलने का संकल्प दोहराया।

सभा के अंत में डॉ.भीमराव अंबेडकर को पुण्यतिथि पर, और एक दिवस पूर्व हत्या कर दिए गए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story