बीएसएफ का दीक्षांत परेड समारोह शनिवार काे
जोधपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मण्डोर स्थित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से नवआरक्षक (प्रशिक्षु) का दीक्षांत परेड समारोह शनिवार सुबह 7.45 बजे आयोजित किया जाएगा।
समारोह में बैच संख्या 253, 254 और पीटीएस एक के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड होगी। इस दौरान कई सांस्कृतिक गतिविधियां भी होंगी। व्यायाम के अलावा बीएसएफ के कार्मिक हैरतअंगेज प्रदर्शन भी दिखाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।