बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जोधपुर ने जीता कांस्य

WhatsApp Channel Join Now
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जोधपुर ने जीता कांस्य


जोधपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। 68वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल 17 व 19 आयु वर्ग छात्र प्रतियोगिता का आयोजन पाली जिले के पीएमश्री श्री बांगड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

प्रतियोगिता में जोधपुर ने लम्बे अंतराल के बाद तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम के कोच शाहीन मेहर व शुभम सांखला के मार्गदर्शन में कुल 12 खिलाडिय़ों ने जोधपुर का प्रतिनिधित्व किया। जोधपुर का तीसरे स्थान के लिए मुकाबला गृहक्षेत्र की टीम पाली के साथ हुआ जिसमें जोधपुर ने 60-48 के अंतर से यह मैच अपने नाम कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्री सुमेर शिक्षण संस्थान के अरविन्द परिहार द्वारा संचालित निशुल्क एकेडमी के मोहम्मद रुहान, पुष्पेन्द्र सिंह, उम्मेश कांकरिया, सुजल प्रजापत ने टीम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जोधपुर को गौरान्वित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 112 टीमों ने भाग लिया। टीम के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बाद जिले में आगमन पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा पंवार ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story