बजट में मांगे पूरी होने पर विधायक का अभिनंदन, आक्या बोले क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

WhatsApp Channel Join Now
बजट में मांगे पूरी होने पर विधायक का अभिनंदन, आक्या बोले क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता


चित्तौड़गढ़, 14 जुलाई (हि.स.)। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के प्रयासो से राजस्थान के बजट में चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास की अनेक मांगे पूरी की गई। इसमें कपासन चौराहे से ग्राम मानपुरा हाईलेवल पुलिया निर्माण, डेलवास ग्राम से बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण, चित्तौड़ दुर्ग पर चतरंग तालाब (चतरंग मोरी) से गांधीनगर मोहर मंगरी तक रोप वे, दुर्ग पर म्यूजियम विकास के लिए बजट प्रावधान, चित्तौडगढ़ नो मील चैराहे से बेगूं तक स्टेट हाईवे, बस्सी अभ्यारण्य को इको ट्यूरिजम साईड पर विकसित करना सहित अनेक मांगे पूरी हुई।

मांगे पूरी हाेने पर रविवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के जयपुर से चित्तौड़गढ़ आने पर कपासन चौराहे पर मार्बल लघु उद्योग संस्थान, मार्निंग क्लब, चंदेरिया मण्डल के साथ भोईखेड़ा, मानपुरा, सिरड़ी, गोपालनगर, सुरजपोल व सेमलपुरा ग्रामीणो द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गंभीरी नदी तट पर दुर्ग, चतरंग मोर्य (चतरंग मोरी) व मोहर मंगरी के निवासियो द्वारा विधायक ने स्वागत किया। इन कार्यक्रम में विधायक आक्या ने कहा कि वे सदैव चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते है। राजस्थान के बजट में चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अनेक प्रमुख मांगे पूर्ण की गई है। कपासन चौराहे से मानपुरा तक की हाईलेवल पुलिया निर्माण, ग्राम डेलवास में बेड़च नदी पर पुलिया निर्माण हेतु ग्रामीणो की मांग पर उनके द्वारा लम्बे समय से प्रयास कर रहे थे। राजस्थान के बजट में उनकी ये मांगे पूर्ण की गई। दुर्ग पर चतरंग मोर्य (चतरंग मोरी) से गांधीनगर मोहर मंगरी तक रोप वे निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि गंभीरी नदी को स्वच्छ करने के उनके अभियान को विभिन्न सामाजिक संगठनो, समूचे चित्तौडगढ़ शहरवासियो का पूरा समर्थन मिला। इसकी वजह से आज गंभीरी नदी का स्वरूप निखरने लगा है। गंभीरी नदी को स्वच्छ करने का अभियान रविवार को भी निरन्तर जारी रहा। रविवार को चित्तौड़गढ के सिंधीसमाज, ब्राम्हण समाज, जांगीड़ समाज, जैन समाज द्वारा श्रमदान कर विधायक आक्या का स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल तिवारी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story