फायर शाखा में लापरवाही पर निगम आयुक्त का एक्शन

WhatsApp Channel Join Now
फायर शाखा में लापरवाही पर निगम आयुक्त का एक्शन


जयपुर, (हि.स.)। जयपुर नगर निगम की फायर शाखा में कार्य में लापरवाही और लंबित मामलों को लेकर नगर निगम आयुक्त गौरव सैनी ने प्रशासनिक कार्रवाई की है। आयुक्त ने आदेश जारी कर उपायुक्त (फायर) मोनिका सोनी को पद से हटाते हुए उनकी जगह प्रवीण कुमार को नया प्रभार सौंपा है।

सूत्रों के अनुसार फायर शाखा में लंबे समय से फाइलों की पेंडेंसी और बिना निर्णय लिए प्रकरणों को निरस्त किए जाने को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद नगर निगम प्रशासन के स्तर पर समीक्षा की गई, जिसके आधार पर आयुक्त ने यह निर्णय लिया। आदेश के तहत मोनिका सोनी को उपायुक्त फायर के पद से हटाकर राजस्व अधिकारी, आदर्श नगर जोन के पद पर पदस्थापित किया गया है। वर्तमान में मोनिका सोनी का मूल पद राजस्व अधिकारी का है, जबकि उन्हें इससे उच्च पद पर नियुक्त किया गया था, जिसे लेकर पूर्व में भी चर्चाएं होती रही हैं।

उल्लेखनीय है कि मोनिका सोनी लंबे समय से नगर निगम में विभिन्न विंगों में उपायुक्त के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इससे पहले वे नगर निगम हेरिटेज में उपायुक्त गार्डन के पद पर भी तैनात रह चुकी हैं। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि कार्यप्रणाली में सुधार और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के उद्देश्य से यह प्रशासनिक बदलाव किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story