प्रदेश के विद्यालयों में 36 लाख विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं आमजन ने किया योग
जयपुर, 21 जून (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 36 लाख से अधिक विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक एवं आमजन ने योगाभ्यास में भाग लिया। शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 73 हजार विद्यालयों में 22 लाख 29 हजार विद्यार्थी, 4 लाख 24 हजार कार्मिक तथा 9 लाख 81 हजार अतिथियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।