प्रताप गौरव केन्द्र: इस दीपावली एक दीया प्रताप के नाम करें अर्पित
उदयपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ की ओर से दीपोत्सव पर केन्द्र पर स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष 2100 दीपक की दीपमालिका प्रज्वलित की जाएगी। इसके लिए पर्यटकों व आमजन से ‘एक दिया प्रताप के नाम’ अर्पित करने की अपील की गई है।
केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दीपोत्सव के आरंभ धन्वंतरि त्रयोदशी पर 10 नवम्बर को सायंकालछह बजे दीपमालिका सजाने का क्रम शुरू किया जाएगा। सक्सेना ने कहा कि ‘सैल्यूट टू प्राइड’ अर्थात हमारे गौरव को प्रणाम की भावना के मद्देनजर केन्द्र की ओर से ‘एक दीया प्रताप के नाम’ अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए केन्द्र के आसपास के क्षेत्र सहित केन्द्र के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आसपास के क्षेत्रों में अभियान को बढ़ाया जा रहा है। केन्द्र में आने वाले पर्यटकों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। अभियान को लेकर पर्यटकों में भी उत्साह नजर आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।