पितृ पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या मनाई, श्राद्ध संपन्न : जलसरोवरों पर रही तर्पण के लिए भीड़

WhatsApp Channel Join Now
पितृ पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या मनाई, श्राद्ध संपन्न : जलसरोवरों पर रही तर्पण के लिए भीड़


जोधपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। दिवंगत पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने से जुड़े पितृ पक्ष की सर्वपितृ अमावस्या बुधवार को मनाई गई। इसके साथ ही श्राद्ध संपन्न हो गया। इस अवसर पर आज अधिकांश जलसरोवरों पर तर्पण के लिए भीड़ रही।

आश्विन कृष्ण अमावस्या को पितरों की श्रद्धा से जुड़े श्राद्ध पक्ष का सर्व पितृ अमावस्या के रूप में समापन हो गया। शहर के जलाशयों पर पितरों के मोक्ष व शांति के लिए तर्पण किए गए। जातकों ने गुलाब सागर, पदमसर तालाब, भूतनाथ, सिवांची गेट गड्डी, कायलाना आदि जलाशयों पर जल, दूध, तिल-जव के साथ अपने पूर्वजों को अंजलि दी। भूतेश्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से भूतनाथ के सरोवर में आयोजित तर्पण कर्म में सर्वपितृ अमावस्या पर जातको ने श्रद्धा से पितृ को तर्पण किया तथा समिति और जातको ने पंडित का सम्मान किया। कायलाना पर भी सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने तर्पण किया। बता दे कि पितृ पक्ष का समापन आज हुआ है। श्राद्ध की गणना श्राद्ध पक्ष में आने वाली तिथियां के अनुसार उस प्राणी की मृत्यु तिथि से माना जाता है। यदि किसी परिजन को अपने पूर्वजों की श्राद्ध तिथि ज्ञात नहीं है तो उसका श्राद्ध अमावस्या को किए जाने का शास्त्रों में वर्णन किया गया है।

गौ माता को लापसी खिलाई

पितृ अमावस्या पर श्री हरि कृष्ण गौशाला सांगरिया रिको में गौ माता को लापसी खिलाइ गर्ई। समाज सेवी सम्पतराज लाम्बा, जितेन्द्र जांगडि़, दाऊलाल कच्छवाहा, बंशीलाल गेपाल ने गौ माता के लिए दौ सौ इक्कीस किलो लापसी बनकर खिलाई। सुन्दर विहार समिति के मनोज मोतीवाल, तेजाराम चौधरी ने गौ माता को हरा घास और गुड़ खिलाया। सम्पतराज ने बताया कि गौ माता की सेवा करने से पितृ शांत होते हैं और अमावस्या के दिन गौ सेवा का महत्व है।

पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किया पौधारोपण

मुस्कान ग्रुप द्वारा सर्व पितृ अमावस्या श्राद्ध के अवसर पितृजनों को स्मरण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्थापक इंजीनियर निर्मल कुमार माथुर ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप नहर रोड पर छायादार, फलदार, फूलदार, औषधीय गुण वाले एवं अन्य उपयोगी पौधे लगाए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद महेन्द्र बेनीवाल, समाजसेवी रमेश, कायस्थ समाज के अग्रणी अनिल कोलरी, इन्द्रलाल, मुकुट लाल, भगवान चन्द्र, बृजेश नेपालिया, राजेन्द्र कोमल, राजेन्द्र राजू, राजेन्द्र माथुर, राजेश्वरी, मधुबाला, रेणु माथुर आदि उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर पूजा अर्चना कर अपने अपने पूर्वजों का स्मरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story