पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज : तेज हवाएं चली

पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज : तेज हवाएं चली
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदला मौसम का मिजाज : तेज हवाएं चली


जोधपुर, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश पर आज से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग की तरफ से व्यक्त की गई है। विक्षोभ के असर से मारवाड़ में सुबह से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिली। दोपहर बाद मेें तेज हवा ने इसका अहसास करवा दिया।

जोधपुर शहर में सुबह विक्षोभ के असर से बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर में अचानक से तेज हवा चलने लगी और साथ में मिट्टी उडऩे लगी। जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। सुबह घने बादलों के बीच तेज गर्मी का भी अहसास हुआ। दो दिन से तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ था।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी शनिवार को भी विक्षोभ का असर बना रहेगा, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बादल बारिश को जोर रहेगा। जोधपुर संभाग में भी बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर शहर में बूंदाबांदी के आसार बने है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story