पर्युषण महा पर्व : प्रभु महावीर का जन्म वाचन एवं पालना महोत्सव बुधवार काे

WhatsApp Channel Join Now
पर्युषण महा पर्व : प्रभु महावीर का जन्म वाचन एवं पालना महोत्सव बुधवार काे


जोधपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। पर्युषण पर्व के उपलक्ष्य में भैरू बाग पाश्र्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ में पवित्र ग्रंथ कल्प सूत्र का वाचन प्रारंभ हुआ।

तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि मंगलवार को परमात्मा के पालनाजी का चढ़ावा बोला गया। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी ने बताया कि उपरोक्त चढ़ावा लेने का लाभ पारसमल, रायचंद, महावीरचंद एवं रमेश भंसाली परिवार ने लिया। वहीं चार सितंबर को माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्न के चढ़ावे बोलकर प्रत्येक के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके पश्चात गुरुवर के मुखारविंद से परमात्मा महावीर का जन्मवाचन किया जाएगा। इस अवसर पर परमात्मा महावीर का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए प्रभु का पलना झुलाया जाएगा। कल्प सूत्र का वाचन करते हुए आचार्य तत्वदर्शन सुरीश्वर ने कहा कि परमात्मा का चरित्र श्रवण करना महामंगलकारी है। परमात्मा का महान चरित्र अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला होता है। उन्होंने तीर्थंकर परमात्मा के 26 भवों की सूक्ष्मता के साथ विवेचना की। उन्होंने कहा दया धर्म का मूल है। प्राणी मात्र के प्रति दया भाव धर्म की चरम सीमा है। उ

सामायिक दिवस मनाया

आचार्य महाश्रमण की शिष्या साध्वी कुंदनप्रभा के सानिध्य व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर द्वारा पर्युषण महापर्व का तीसरा दिवस सामायिक दिवस के रूप में मनाया गया। मंगलाचरण युवक परिषद सदस्यों ने किया। साध्वी चारित्रप्रभा ने विधिवत रूप से त्रिपदी वंदना, जप, ध्यान प्रयोग, स्वाध्याय व त्रिगुप्ति साधना का प्रयोग करवाया। साध्वी कुंदनप्रभा ने संबोधित करते हुए कहा कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्व है। धर्माराधना के दो मार्ग है संवर और निर्जरा। संवर का प्रमुख साधन है सामयिक। हम सामायिक से समता की साधना कर जीवन का विकास कर सकते है। साध्वी किरणयशा ने पुनिया श्रावक की सामायिक की चर्चा की। साध्वी कुंदनप्रभा ने भगवान महावीर की अध्यात्म यात्रा में तीसरा भव मरीचि कुमार के जीवन चरित्र का वर्णन किया। युवक परिषद मंत्री अंकित चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर 360 अभिनव सामायिक हुई। अध्यक्ष मितेश जैन ने बताया कि नमस्कार महामंत्र अखंड जप अनुष्ठान में परिषद सदस्य अभिषेक सुराणा, मुदित समदडिया, राकेश सेठिया, अमित बोहरा, अनुज जैन, मोहित डोसी, सिद्धार्थ चौरडिया, विवेक सालेचा ने जप किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story