पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच प्रमुख स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now
पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच प्रमुख स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था


पर्यटकों की सुविधा के लिए पांच प्रमुख स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था


जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर।

पर्यटन सीजन को ध्यान में रखकर नगर निगम जयपुर द्वारा पर्यटकों की सुविधा हेतु एक सराहनीय पहल की गई है।

नगर निगम जयपुर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि शहर में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पाँच प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए गए हैं।

ये मोबाइल टॉयलेट 30 दिसंबर से 1 जनवरी की रात्रि तक पर्यटकों के उपयोग हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिन स्थलों पर यह व्यवस्था की गई है, उनमें जल महल की पाल, अल्बर्ट हॉल, जलेब चौक (हवा महल के पास), पत्रिका गेट तथा आमेर का किला शामिल हैं।

इसके साथ ही आयुक्त डॉ. सैनी ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए संबंधित टीमों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अतिक्रमण मुक्त जयपुर के उद्देश्य से अभियान प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

नगर निगम जयपुर का यह प्रयास पर्यटकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story