न्यायाधीश भंडारी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधीश पंकज भंडारी को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है।
विधि विभाग के प्रमुख शासन सचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना के तहत भंडारी कार्यभार संभालने की तिथि से सेवानिवृत्ति तक यह पदभार संभालेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।