नेता प्रतिपक्ष बोले- अलवर लोकसभा चुनाव नामांकन में आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ
अलवर, 29 मार्च(हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने अलवर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव द्वारा नामांकन पत्र भरने के दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर आपत्ति दर्ज कर भूपेंद्र यादव और निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर, अलवर के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
प्रतिपक्ष के नेता जूली ने भाजपा प्रत्याशी के नामांकन भरने के दौरान की फोटो जारी कर बताया कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने के दौरान उनके साथ निर्धारित संख्या से अधिक व्यक्ति मौजूद थे और निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें रोका भी नहीं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कड़ी सख्ती बरती गई, यह दोहरा मापदंड अशोभनीय और आचार संहिता का उल्लंघन है। निर्वाचन अधिकारी के लिए कानूनी प्रावधान गौण हो गए और वे सब जानते हुए भी मौन हो गए।
जूली ने कहा कि इस घटना से राज्य सरकार द्वारा चुनाव से पहले योजनाबद्ध तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए जाने की मंशा जाहिर होती है, ताकि सरकार की मर्जी के अनुसार चुनाव करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव प्रक्रिया का संचालन करने से प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव की कैसे उम्मीद की जा सकती है।
प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इस घटना के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अलवर एवम् निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर अलवर को पत्र लिखकर दोषी भाजपा प्रत्याशी और निर्वाचन अधिकारी के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।