नर्सिंग स्टूडेंट्स ने सुरक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
जोधपुर, 04 सितम्बर (हि.स.)। महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित सरकारी नर्सिंग स्कूल के विद्यार्थी दूसरे अस्पतालों में ड्यटी पर जाने के लिए वाहन नहीं होने और सुरक्षा की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को फिर उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बताया कि वह महात्मा गांधी अस्पताल के अलावा उम्मेद अस्पताल एवं एमडीएम अस्पताल में भी ड्यूटी पर जाते हैं। उन्हें कई बार अलग-अलग अस्पतालों में ड्यूटी पर जाना होता है लेकिन उनके लिए वहां पर जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। सभी को अपने स्वयं की सुरक्षा पर वहां जाना होता है। उनकी मांग है कि उनके लिए बस या एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए जिससे वह रात्रि ड्यूटी के दौरान समय पर पहुंच सके। उन्होंने बताया कि इनमें 80 प्रतिशत महिला विद्यार्थी हैं, जो कि अलग-अलग अस्पताल में सीखने के लिए आदेश अनुसार रात-दिन जाते हैं लेकिन जोधपुर में बढ़ रही दुष्कर्म की घटना और अस्पताल में घटित वारदात के पश्चात डरे सहमे हैं। कई बार रास्ते में परेशानी भी आती है। नर्सिंग स्कूल प्राचार्य ने कोई सुविधा करने से भी मना कर दिया। न ही कोई सुनवाई हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।