नए साल पर महंगा हुआ सरस घी, 15 किलो टिन के दाम बढ़े

WhatsApp Channel Join Now
नए साल पर महंगा हुआ सरस घी, 15 किलो टिन के दाम बढ़े


जयपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) ने नए साल की शुरुआत में आमजन को महंगाई का झटका दिया है। फेडरेशन ने दो जनवरी की रात प्रदेश में सरस घी के दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए हैं। इसके बाद आज से बाजार में 15 किलोग्राम के टिन पैक पर घी महंगा मिलना शुरू हो गया है।

आरसीडीएफ के आदेश के अनुसार अब सरस घी (सामान्य) 15 किलो टिन पैक की कीमत 9045 रुपये से बढ़कर 9345 रुपये हो गई है। वहीं सरस गाय घी 15 किलो टिन पैक के दाम 9330 रुपये से बढ़कर 9630 रुपये हो गए हैं। यानी दोनों ही श्रेणियों में टिन पैक पर 300 रुपये की सीधी बढ़ोतरी हुई है।

गौरतलब है कि 22 सितंबर को केन्द्र सरकार ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से घी सहित दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी थी। इससे घी की कीमतों में करीब 37 रुपये प्रति लीटर तक की राहत मिली थी। हालांकि, अब आरसीडीएफ द्वारा 20 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं को फिर से महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

पिछले साल अगस्त में भी सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की गई थी।

आरसीडीएफ ने स्पष्ट किया है कि 2 जनवरी 2026 को की गई इस बढ़ोतरी का असर एक लीटर पैक पर नहीं पड़ेगा। वर्तमान में 1 लीटर सरस घी (सामान्य) 551 रुपये और 1 लीटर सरस गाय घी 570 रुपये की दर से ही उपलब्ध रहेगा।

नए साल की शुरुआत में सरस घी की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से होटल, मिठाई निर्माता और घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story