धौलपुर में श्रद्धा और उल्लास से मनेगा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव
धौलपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। योग योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। जन्माष्टमी पर्व के मौके पर धौलपुर जिले के कृष्ण मंदिरों पर भजन, संकीर्तन, छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी तथा भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए मंदिरों को सजाया जा रहा है तथा अन्य तैयारी अपने अंतिम चरण में हैं।
धौलपुर के तीर्थराज मचकुंड सरोवर स्थित प्राचीन लाड़ली जगमोहन मंदिर में आज से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की आयोजन शुरू हो गए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हो रहे आयोजनों के पहले दिन 51 किलो दूध से लाड़ली जगमोहन जू का अभिषेक किया गया। दूसरे दिन 24 अगस्त को सहस्राचंद श्रंगार, 25 अगस्त को विशेष श्रंगार, 26 अगस्त को 56 भोग एवं फूल बंगला तथा 27 अगस्त को नंदोत्सव का आयोजन होगा।
जन्माष्टमी पर्व पर लाडली जगमोहन जू को वृंदावन धाम में तैयार की स्टोन जड़ित पोशाक से विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
मंदिर के महंत कृष्णदास ने बताया कि इस बार लाड़ली जगमोहन का स्टोन से जड़ित सवा लाख रुपये कीमती विशेष पोशाक से श्रंगार किया जाएगा। इस विशेष पोशाक का निर्माण करीब दो माह से वृंदावन धाम में किया जा रहा है। इसे तन्मय श्रृंगार भण्डार के कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हैं।पोशाक में भगवान का मुकुट बाजूबंद, कमर बंद, कुंडल, हार,कठकाधिड़ी, पजमिया को विशेष रूप से तैयार किया गया है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान का पंचामृत से अभिषेक रात्रि 9 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। जो रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म तक चलेगा। इसके बाद लोगों को पंचामृत और प्रसादी वितरित की जाएगी।शाम को 6 बजे से भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर की भजन गायिका किशोरी राधे अपने मीठे स्वरों में भजन पेश करेंगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर धौलपुर के रियासत कालीन राधा बिहारी मंदिर, ड्योढ़ी स्थित भगवान नृसिंह मंदिर, धूलकोट के महामाया मंदिर, अदालत परिसर स्थित गिर्राज मंदिर, प्राचीन चोपड़ा महादेव मंदिर एवं निहलेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर भी विशेष आयोजन होंगे तथा भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप की झांकियां सजाई जाएगी। उधर, जन्माष्टमी पर्व को लेकर धौलपुर में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से भी माकूल सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।