धौलपुर में बाइक रैली निकाल कर दिया हेलमेट पहनने का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
धौलपुर में बाइक रैली निकाल कर दिया हेलमेट पहनने का संदेश


धौलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस व जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा हेलमेट की जागरूकता को लेकर मंगलवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। बाइक रैली को धौलपुर सीओ कृष्णराज जांगिड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जांगिड़ ने कहा कि आमतौर पर लोग हेलमेट को बोझ समझते है। जबकि हेलमेट हमारे शरीर के सबसे कोमल अंग को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए इस रैली के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना है। परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत ने कहा कि मोबाइल खरीदते समय जैसे तुरंत उस पर टेंपर गार्ड लगवाते है। उसी प्रकार दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की आदत बनाएं। उन्होंने कहा कि खास करके युवा वर्ग हेलमेट का प्रयोग अनिवार्यता के साथ करें। यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा प्रतिदिन वाहन चालकों को रोक कर उनके साथ समझाइश की जा रही है। यातायात पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। वाहन चालक नियमों की अव्हेलना कर रहे है। उनके विरुद्ध नियमित चालान की कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। हेलमेट बाइक रैली ट्राफिक पॉइंट गुलाब बाग से शुरू होकर वाटर बॉक्स चौराहा, गौरव पथ, हरदेव नगर, जगन तिराहा, सराय गजरा, पुराना डाकखाना, गड़रपुरा, बजरिया, तोप तिराहा, संतर रोड, बस स्टैंड, जीटी रोड़, धूलकोट रोड़, सब्जी मंडी, पैलेस रोड होते हुए ट्राफिक पॉइंट पर समाप्त हुई। रैली में करीब तीन दर्जन से अधिक बाइकर्स ने भागीदारी निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

Share this story