धौलपुर जिले में दाे लाख कार्यकर्ता बनाएगी भाजपा

WhatsApp Channel Join Now
धौलपुर जिले में दाे लाख कार्यकर्ता बनाएगी भाजपा


धौलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी सदस्यता अभियान के संबंध में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में भाजपा के सदस्यता अभियान पर विस्तार से मंथन हुआ तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी साैंपी गई। भाजपा जिले में दो लाख कार्यकर्ता बनाएगी।

जिला धौलपुर में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला भाजपा जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई। कार्यशाला में संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि धौलपुर जिले में हमने दाे लाख कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य लिया है। जिसको सबके सहयोग से पूरा किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर ने कहा कि जिले में भाजपा की टीम में काफी उत्साह है। इसलिए प्रदेश नेतृत्व से मिले सदस्यता अभियान के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। सदस्यता अभियान को गति देने के लिए सभी भाजपा पदाधिकारी आपसी सहयोग एवं पूर्ण समन्वय से काम करेंगे। भाजपा सदस्यता अभियान के जिला संयोजक धीरसिंह जादौन ने सदस्यता अभियान की रूपरेखा तथा तैयारी के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में मंचासीन मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश मंत्री भानुप्रताप सिंह, भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह,पूर्व विधायक सुखराम कोली, सदस्यता अभियान की टीम के सदस्य नवल राजपूत,मदन लाल कोली एवं सपना गोयल सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story