धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, शोभायात्रा निकाली
जोधपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जांगिड़ समाज व शिल्पकारों के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का 79वां जयंती महोत्सव गुरुवार को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के तहत आज शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
समाज के प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव के दौरान आज सुबह मंदिर में ध्वजारोहण, हवन व आरती की गई। इसके बाद मसूरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल की अध्यक्षता में गणमान्य अतिथि आरएएस गोमती शर्मा व गणपत सुथार, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश सुथार, डिप्टी रजिस्ट्रार राजेश आसदेव, कॉपरेटिव सोसायटी अधिकारी जयेश बरड़वा, भामाशाह व समाजसेवी पूनाराम बरनेला, एमडी शर्मा, मोहनलाल जायलवाल, मनोज भाकरेचा, अमराराम चुईल की उपस्थिति में समाज के वरिष्ठजनों, होनहार विद्यार्थियों, प्रतिभाओं, प्रतिभागियों व चयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया। दोपहर में कलश व झांकीयुक्त शोभायात्रा निकाली गई जो बाहरवीं रोड, पांचवीं रोड, शनिश्चर थान, जालोरी गेट, सोजती गेट, रेलवे स्टेशन होते हुए बाईजी का तालाब स्थित मंदिर स्थल पर पहुंचकर विसर्जित हुई। यहां मंदिर कमेटी द्वारा शोभायात्रा व समाज की सभी उपसंस्थाओं के पदाधिकारियों का स्वागत व सम्मान किया गया। शोभायात्रा का रास्ते में भी कई स्थानों पर समाज की संस्थाओं, लोगों व व्यापारिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।