दो किलोमीटर लम्बी गोपालपुरा एलीवेटेड का निर्माण शुरू, खर्च होंगे 218 करोड़
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। आमजन को जाम से बचाने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने गोपालपुरा बाइपास पर एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। टेस्टिंग सहित अन्य प्रक्रिया के बाद पाइलिंग का काम शुरू हो चुका है। एलीवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 218 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एलीवेटेड रोड त्रिवेणी नगर पुलिया से गुर्जर की थड़ी तक बनाई जाएगी। यह करीब 2.16 किलोमीटर लम्बी और 17.20 मीटर चौड़ी होगी। यह चार लेन में बनाई जाएगी। इस काम की नींव मुख्यमंत्री भजन लाल ने अक्टूबर माह में रखी थी। एलीवेटेड रोड का काम ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यातायात बीच सुरक्षा के लिए डिवाइडर के दोनों तरफ बेरिकेडिंग की गई। वर्तमान में गोपालपुरा बाइपास के बीच बने डिवाइडर पर पाइलिंग का काम किया जा रहा है। एलीवेटेड बनाने के काम को 30 माह में पूरा करने का टारगेट तय किया गया है।
रोजाना गुजरते है एक लाख से अधिक वाहन
गोपालपुरा बाइपास पर रोजाना एक लाख से अधिक वाहन गुजरते है। इस रोड पर बड़ी संख्या में शिक्षक संस्थान बने हुए है। इसके चलते दिनभर इस रोड पर दिनभर जाम के हालात बने रहते है। इसी को ध्यान में रखकर जेडीए द्वारा एलीवेटेड रोड बनाने पर काम किया जा रहा है। गोपालपुरा एलीवेटेड के निर्माण को लेकर 7 फरवरी 2028 की डेडलाइन तय की गई है। एलीवेटेड बनने के बाद आमजन को गोपालपुरा बाइपास और रिद्वि-सिद्धि चौराहे पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

