दर्शाना सुथार का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
दर्शाना सुथार का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन


बीकानेर, 21 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के तुगलकबाद स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज मे आयोजित 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की बेटी दर्शाना सुथार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

विनायक शूटिंग एकेडमी बीकानेर की निशानेबाज दर्शाना सुथार ने 10 मीटर एयर पिस्तौल मे उत्कर्ष प्रदर्शन कर इंडिया टीम तरिअल्स के लिए क्वालीफाई करने पर उसके पिता बजरंग, महेश सुथार, ओम प्रकाश सुथार, पंकज सुथार, पंकज व्यास, नारायण सुथार, रामदेव सुथार कोच वीरेंद्र चौधरी, प्यारेलाल आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story